Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Dec, 2025 12:20 PM

जम्मू पुलिस, साउथ ज़ोन ने तेज़ी से और मिलकर की गई कार्रवाइयों में तीन बदनाम लोगों को गिरफ्तार किया है।
जम्मू ( तनवीर ) : शांति और लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के अपने पक्के वादे को दोहराते हुए, जम्मू पुलिस, साउथ ज़ोन ने तेज़ी से और मिलकर की गई कार्रवाइयों में तीन बदनाम लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक टोका, तलवारें और एक खोखरी समेत धारदार हथियार बरामद किए हैं।
यह अहम कार्रवाई पुलिस पोस्ट नरवाल की एक टीम ने इंचार्ज पीपी नरवाल के नेतृत्व में, SP सिटी साउथ, SDPO सिटी ईस्ट और SHO बाहु फोर्ट की करीबी निगरानी में, और SSP जम्मू की पूरी निगरानी में की।
शुरुआती पूछताछ में, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 1. रॉकी सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी राजीव नगर, नरवाल, जिला जम्मू 2. शिवा पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी राजीव नगर, नरवाल, जिला जम्मू 3. साहिल पुत्र सुरेश निवासी अमृतसर, ए/पी राजीव नगर, नरवाल, जिला जम्मू के तौर पर हुई है।
इस बारे में, पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट में सेक्शन 4/25 A.Act और 3(5) BNS के तहत FIR नंबर 338/2025 दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, और आगे की जांच जारी है।
जम्मू पुलिस क्रिमिनल एक्टिविटी के प्रति अपनी ज़ीरो-टॉलरेंस पॉलिसी दोहराती है और लगातार सतर्कता और पक्के एक्शन के साथ कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए कमिटेड है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here