Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Jul, 2025 04:01 PM

किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से किसी भी संबंध की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।
जम्मू ( तनवीर ) : नशा तस्करी के खिलाफ एक ठोस कार्रवाई करते हुए, नगरोटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिधरा पुलिस चौकी ने एक संदिग्ध नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 30 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद करके एक और सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद याकूब डार पुत्र गुलाम रसूल डार निवासी चथाबल करण नगर, श्रीनगर के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: कटरा में बदलते हालात… यात्रा के बीच अचानक लिया गया बड़ा फैसला !
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से बजालता से सिधरा की ओर पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस का नाका देखकर उसने पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस चौकी सिधरा के नाका बजालता मोड़ प्रभारी ने उसे पकड़ लिया। व्यक्तिगत तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
इस संबंध में नगरोटा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 166/2025 दर्ज की गई है। प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत का पता लगाने और किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से किसी भी संबंध की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here