Edited By VANSH Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 10:28 PM

जम्मू पुलिस ने आज एक सख्त कार्रवाई की है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने आज एक सख्त कार्रवाई की है। गांधी नगर थाने में दो अलग-अलग चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल और तांबे की तार बरामद की है। साथ ही तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
पहले मामले में, रिंकू पुत्र हंस राज निवासी वेलिडिटी कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (JK 02 CP 6320) आर.के.एम. जिम, ग्रीन बेल्ट पार्क गांधी नगर के पास खड़ी की थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी निगरानी और ज़मीनी सूचनाओं की मदद से जांच शुरू की। SHO गांधी नगर की अगुवाई में और SDPO सिटी साउथ व SP साउथ की निगरानी में जांच की गई। जांच के दौरान मनमीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी लिंक रोड, सिम्बल कैंप, मीरन साहिब, जम्मू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की और पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक (कीमत लगभग ₹55,000) बरामद की।
दूसरे मामले में FIR नंबर 149/2025 के तहत दो और आरोपियों विशाल सैनी पुत्र श्याम लाल सैनी निवासी छठा गढ़ी गढ़ जम्मू और धीरज जोशी पुत्र अशोक जोशी निवासी सुहंजना फल्लियां मंडल जम्मू को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही तांबे की चोरी की तार(कीमत लगभग ₹25,000) भी बरामद की गई।
पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और इन आरोपियों के अन्य चोरी के मामलों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बरामदगी की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here