Jammu पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 12 घंटों में आरोपी गिरफ्तार, इस वारदात को दिया था अंजाम

Edited By VANSH Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 08:45 PM

quick action by jammu police

आरोपी वारदात के बाद भाग गया।

जम्मू (तनवीर सिंह): सतवारी पुलिस स्टेशन की तेज़ और समझदारी भरी कार्रवाई से एक लूट की वारदात सिर्फ 12 घंटे में सुलझा ली गई। पुलिस ने आरोपी को एक धारदार हथियार (टोका) के साथ पकड़ा और उससे लूटी गई सोने की चेन, चांदी की अंगूठी और नकद पैसे बरामद किए।

ये घटना 14 जुलाई 2025 की है। राजीव खजूरिया, जो बब्लियाना, जम्मू के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि रैना कॉलोनी के पास एक अनजान आदमी ने उन्हें टोका दिखाकर डराया और उनके गले से करीब 5 ग्राम सोने की चेन, एक चांदी की अंगूठी और ₹550 नकद छीन लिए। आरोपी वारदात के बाद भाग गया।

PunjabKesari

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत कार्रवाई शुरू की। जांच के लिए एक खास टीम बनाई गई, जिसकी अगुवाई SHO जय पाल सिंह और PSI आदर्श ठाकुर ने की। जांच SDPO सिटी साउथ श्री सुनील सिंह जसरोतिया और SP सिटी साउथ जम्मू की निगरानी में की गई।

सीसीटीवी और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने उसी दिन आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी, निवासी अपर गढ़ीगढ़, बब्लियाना को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उसके पास से लूट की सारी चीज़ें, सोने की चेन, चांदी की अंगूठी और नकदी बरामद कर ली है। इनकी कुल कीमत करीब ₹5 लाख बताई जा रही है। जांच में यह भी पता चला कि परमजीत सिंह पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अब पता लगा रही है कि क्या वह और किसी वारदात में शामिल रहा है।

सतवारी पुलिस की इस फुर्तीली कार्रवाई की लोगों ने खूब तारीफ की और कहा कि इससे जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। जम्मू पुलिस ने फिर साबित किया है कि वह लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और जिम्मेदार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!