Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Jul, 2025 07:22 PM

आम लोगों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हीरानगर (लोकेश): उपमंडल हीरानगर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। हीरानगर, छप्पड़ मोड़, दयालाचक, चड़वाल, छन्न अरोड़ियां और राजबाग तक हाईवे पर कई स्थानों पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है, जिससे आम लोगों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर गहरे गड्ढों में पानी भर चुका है, जिससे वाहन चालकों को अंदाजा ही नहीं लग रहा कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां।
कई दोपहिया वाहन स्लीप होकर गिर चुके हैं जबकि कुछ चारपहिया वाहन पानी में फंस गए हैं। स्थिति यह है कि कई जगहों पर लोग पैदल चलने से भी कतरा रहे हैं। भारी वाहन जैसे ट्रक और बसें भी धीरे-धीरे रेंगती नजर आईं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने न तो जल निकासी की कोई व्यवस्था की है और न ही किसी प्रकार का चेतावनी संकेत लगाया गया है, जिससे रात के समय हादसों की संभावना और बढ़ जाती है। हाईवे किनारे बसे दुकानदारों ने कहा कि बारिश के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: कटरा में बदलते हालात… यात्रा के बीच अचानक लिया गया बड़ा फैसला !
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नेशनल हाईवे की स्थिति को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाए। जलभराव से राहत के लिए पंपिंग सिस्टम, ड्रेनेज की सफाई और नियमित निगरानी की आवश्यकता है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here