जम्मू-कश्मीर में नशे के खिलाफ पुलिस का Action, महिला सहित 6 गिरफ्तार

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jul, 2025 01:42 PM

police action against drug abuse in jammu and kashmir

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाही आरंभ कर दी है।

जम्मू/श्रीनगर  : कश्मीर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला बारामूला के क्रीरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने चैक टप्पर क्षेत्र में स्थित नाके पर एक कार (नम्बर डी.एल.-5-सी.एन./7586) को जांच के लिए रोका जिसमें एक महिला सहित 2 लोग सवार थे। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 133 ग्राम चरस जैसा पदार्थ तथा टेपेंटाडोल के 155 पत्ते बरामद होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके वाहन को जब्त कर लिया। आरोपियों की पहचान बुशरा एवं फैजान बुखारी दोनों निवासी क्रीरी के तौर पर की गई है।

ये भी पढ़ेंः  CM Omar Abdullah ने  ममता बनर्जी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत, पढ़ें...

इसी तरह पलहालन चौकी प्रभारी की देखरेख में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक (नम्बर जे.के.-05-ए./2377) को जांच के लिए रोका जिसे मोहम्मद अशरफ निवासी रोहामा चला रहा था। तलाशी लेने पर उसमें से 250 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ बरामद होने पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं कुलगाम थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल द्वारा अर्रेह चौराहे के निकट लगाए गए नाके पर संदेह के आधार पर एक मोटरसाईकिल (नम्बर जे.के.-05-बी/4138) को जांच के लिए रोका गया। संदिग्ध की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम पोस्त चूरा जैसा पदार्थ बरामद होने पर पुलिस द्वारा उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर इसके वाहन को जब्त कर लिया गया। आरोपी की पहचान वसीम अहमद निवासी शोपियां के तौर पर की गई है।

वहीं सोपोर के दंगीवाचा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने ददूसा चौराहे के निकट स्थापित नाके पर जांच के दौरान इम्तियाज अहमद निवासी दांगीवाचा के कब्जे से चरस जैसा पदार्थ बरामद कर उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। इसी बीच जिला अवंतीपोरा थाना प्रभारी की देखरेख में पुलिस ने चार्लीगुंड क्षेत्र में गश्त के दौरान फैजान फारूक निवासी नूरपोरा के कब्जे से 4.40 ग्राम ब्राऊन शूगर जैसा पदार्थ बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाही आरंभ कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!