Edited By VANSH Sharma, Updated: 20 Jul, 2025 05:03 PM

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के डच्चन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से ज़ोरदार गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है।
मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और पूरे इलाके में हाई अलर्ट है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी एक सुनसान इलाके में छिपे हुए थे, जिनसे सुरक्षाबलों की आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ को लेकर अभी और जानकारी का इंतज़ार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here