Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jul, 2025 07:55 PM

पुलिस का दावा है कि उसने इससे अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल एक आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
साम्बा : विजयपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से हथियारों की तस्करी कर रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया है। यह छात्र विजयपुर थाना अधिकार क्षेत्र के अधीन आते राया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार यह छात्र राया-सुचानी स्थित जम्मू केंन्द्रिय विश्वविद्यालय का छात्र है और बिहार का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि उसने इससे अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल एक आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
इस आरोपी छात्र की पहचान बिहार के सिवान में बरहरिया के पास मस्जिद के पास रहने वाले कैफ अहमद पुत्र शमी अहमद के रूप में की गई है, जो इस समय जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (राहया) के छात्र के तौर पर राया में रह रहा था। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर इस छात्र पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार को पुलिस थाना विजयपुर की एक टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार कैफ अहमद, बिहार से अवैध हथियारों की तस्करी और हथियारों, खासकर पिस्तौल और कट्टा का परिवहन कर रहा था। बिहार से आते वक्त यह इन अवैध हथियारों के साथ लौटता था और यहां आकर स्थानीय अपराधियों को बेच रहा था। इस संबंध में, विजयपुर थाने में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी के खुलासे के आधार पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here