Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jan, 2025 07:23 PM
आरोपी की पहचान जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल करीम निवासी खानपुर तहसील नगरोटा और जिला जम्मू के तौर पर हुई है।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू के नगरोटा क्षेत्र में जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक और कुख्यात गोवंश तस्कर को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी जम्मू, श्री जोगिंदर सिंह, जेकेपीएस के नेतृत्व में ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए नगरोटा पुलिस ने नगरोटा क्षेत्र से एक और कुख्यात गोवंश तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल करीम निवासी खानपुर तहसील नगरोटा और जिला जम्मू के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat से श्रीनगर का सुहाना सफर, खबर में लें Timing व Rent की जानकारी
गौरतलब है कि आरोपी जाकिर हुसैन के खिलाफ 200/2017 धारा 188/आरपीसी 3/5 पीसीए एक्ट के तहत पी/एस नगरोटा, 263/2017 धारा 188/आरपीसी 3/5 पीसीए एक्ट के तहत पी/एस नगरोटा, 18/2023 धारा 188/आईपीसी 11 पीसीए एक्ट के तहत पी/एस झज्जर कोटली, 141/2023 धारा 188/आईपीसी 11 पीसीए एक्ट आईपीसी कठुआ, 163/2023 धारा 279/336/188/आईपीसी 11 पीसीए एक्ट 50/52/54/56 पशुओं का परिवहन, नियम 1978 राजबाग, 100/2024 धारा 188/आईपीसी 11 पीसीए एक्ट सांबा कई एफआईआर दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here