मासूम बच्चों के पिता थे होटल में मृत पाए गए दोस्त, पढ़ें दिल झंझोड़ देने वाली खबर

Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jan, 2025 04:39 PM

story of 3 friends found dead in hotel room

वहीं मुकेश के दोस्त सनी चौधरी की भी एक 8 महीने की बेटी है।

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में गत दिवस होटल के एक कमरे में 3 दोस्तों के शव पाए गए थे। पुलिस ने बताया था कि तीनों की मृत्यु दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं तीनों की मौत की खबर सुनते ही हर आंख नम हो गई।

जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त मुकेश, सनी और आशुतोष नया साल मनाने के लिए घर से गए थे और भद्रवाह के एक गेस्ट हाउस में रूके थे। रात में कमरे में दम घुटने के चलते तीनों की ही मौत हो गई थी। परिवार वालों का उनसे संपर्क न होने के चलते पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो तीनों दोस्त एक ही कमरे में मृत पाए गए। तीनों युवकों की मौत से तो उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

यह भी पढ़ेंः Jammu : दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे बन रहा हादसों का कारण, हुआ एक और Accident

बेटे का चेहरा देखे बिना ही दुनिया छोड़ गया मुकेश

होटल के कमरे में मृत मिले मुकेश का 28 दिन पहले ही एक बेटा हुआ है। मुकेश ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा तक नहीं देखा था। वहीं उसकी एक 6 साल की बेटी भी है। 2 बड़ी बहनों का भाई दर्जी का काम करता था। उसकी घर में ही टेलर की दुकान थी जिससे वह पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से उसकी बड़ी बहनें भी टूट गईं। वहीं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। 28 दिन के मासूम की ओर देखकर तो हर किसी का दिल बस रो रहा था।

यह भी पढ़ेंः जम्मू : AIIMS आने वाले मरीजों के लिए Good News, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं

8 महीने की बेटी और पत्नी को पीछे छोड़ गया सनी

वहीं मुकेश के दोस्त सनी चौधरी की भी एक 8 महीने की बेटी है। उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल छाया हुआ है। सनी पुलिस में एस.पी.ओ. के पद पर तैनात है। इकलौते भाई की मौत से तीनों बहनें बुरी तरह टूट चुकी हैं। सनी की 3 साल पहले वर्षा से शादी हुई थी और दोनों की एक 8 महीने की बेटी है। सिर से पिता का साया उठने के बाद मासूम को देखकर हर किसी की आंखों से आंसूं झलक रहे थे।

यह भी पढ़ेंः बदलते मौसम को लेकर बोले CM उमर, Jammu Kashmir का नाम बदलने को लेकर दी यह जानकारी

घर को सूना बना गया सबसे छोटा आशुतोष

आशुतोष घर में सबसे छोटा था। एक बड़ी बहन और भाई ने बड़े ही लाड-प्यार से उसे पाला था। वह पेशे से Pathologist था और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी। तीनों दोस्त जिस स्विफट कार में भद्रवाह गए थे वह आशुतोष की ही थी। उसकी मौत से पूरा परिवार इस समय गम में डुबा हुआ है। बताया जा रहा है कि मौत से पहले आशुतोष ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी लेकिन दरवाजा खोलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में ठंड का कहर, जानें मौके के हालात

आज हुआ तीनों का अंतिम संस्कार

वहीं तीनों दोस्तों का आज शुक्रवार को उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मुकेश और सनी को पुरखु में अलविदा कहा गया तो वहीं आशुतोष का पुरमंडल में संस्कार किया गया। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!