Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jan, 2025 06:35 PM
सिमरन ने अपनी मां से बातचीत में मानसिक तनाव का जिक्र किया था, जिससे वह परेशान रहती थी।
जम्मू डेस्क : 'जम्मू दी धड़कन' के नाम से मशहूर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने अपनी आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उसके पिता जसविंदर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि उनकी बेटी सिमरन सिंह डिप्रेशन और काम के दबाव से जूझ रही थी।
पिछले कुछ महीनों से वह एक्टिंग पर फोकस कर रही थी। सिमरन ने अपनी मां से बातचीत में मानसिक तनाव का जिक्र किया था, जिससे वह परेशान रहती थी। पिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर सिमरन के किसी यूट्यूबर से अफेयर की खबरें चल रही हैं, लेकिन ये पूरी तरह से गलत हैं।
डिप्रेशन की लेती थी दवा
जसविंदर सिंह ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से सिर्फ काम के दबाव के बारे में बात करती थीं। परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग नहीं की है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई गड़बड़ी हुई है। उसकी मां सोनी सिंह ने बताया कि सिमरन पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन की दवा ले रही थी। उन्होंने बताया कि सिमरन हर शाम 7.30 से 8.30 बजे तक फोन कर अपने दुख-सुख सांझा करती थी। वह अपनी सामग्री के बारे में अपने माता-पिता से भी चर्चा करती थी। सिमरन ने उनकी मौत से एक दिन पहले 24 दिसंबर को भी उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। तब वह काफी उदास लग रही थी।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में खतरे की चेतावनी, Helpline नंबर जारी
गुड़गांव में की थी आत्महत्या
सिमरन सिंह ने 25 दिसंबर को गुड़गांव स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। उसका कमरा अंदर से बंद था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिमरन के इंस्टाग्राम पर 7,62,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। सिमरन की आत्महत्या की खबर सुनकर उसके परिवार वाले भी सदमे में हैं। उसने अपनी मां को बताया था कि वह 27 दिसंबर को एक हिंदी सीरियल के ऑडिशन के लिए मुंबई जा रही है। वह 1 जनवरी से एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली थीं। वह अपने करियर पर चर्चा के लिए 25 दिसंबर को जम्मू जाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत की खबर आ गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here