Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jan, 2025 01:40 PM
शुक्रवार को कोहरे और सर्दी की वजह से हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : कश्मीर घाटी में मौसम की स्थिति काफी खराब हो गई है। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण दृश्यता में काफी कमी आई है और इसका सीधा असर हवाई यात्रा पर पड़ा है। शुक्रवार को कोहरे और सर्दी की वजह से हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K: तलाशी अभियान के दौरान मचा हड़कंप, उड़े सबके होश
घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भी सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ रही हैं, क्योंकि धुंध की वजह से कुछ भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है, जिससे शीत लहर में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे मौसम में कुछ राहत मिल सकती है, हालांकि अभी के लिए सर्दी और कोहरा बरकरार है।
ये भी पढ़ेंः BJP के प्रदेशाध्यक्ष Satpal Sharma का बंगला Seal
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here