Jammu Kashmir में खतरे की चेतावनी, Helpline नंबर जारी
Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jan, 2025 02:26 PM
डीईओसी हेल्पलाइन नंबर 01998-295500 और 01998-266790 पर संपर्क किया जा सकता है।
रामबन : जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी है। जिसके चलते जिले में बर्फबारी या किसी अन्य मौसमीय आपदा के कारण आवश्यक विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। आपातकालीन सेवाओं और बर्फ हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, जनता से अपील की जा रही है कि वे प्रतिकूल मौसम में घर के अंदर रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
ये भी पढ़ेंः Impotent News: अगर आप भी करने वाले हैं हवाई यात्रा तो पढ़ें जरूरी सूचना
जिले के डीसी, श्री बसीर-उल-हक चौधरी की ओर से यह सूचना जारी की गई है, ताकि लोगों को किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके। यदि किसी को सहायता की आवश्यकता हो, तो इसके लिए हैल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकत है। डीईओसी हेल्पलाइन नंबर 01998-295500 और 01998-266790 पर संपर्क किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here