Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Jan, 2025 10:24 AM
सूचना मिलने के बाद जम्मू पुलिस हरकत में आई और तुरंत एफ.एस.एल. टीमों और क्राइम फोटोग्राफरों को घटनास्थल पर बुलाकर जांच शुरू कर दी।
जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू में वकील पर हुई गोलीबारी केस में पुलिस ने 6 घंटों के भीतर ही आरोपी रविंदर सिंह उर्फ काका को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है। बता दें कि रविंदर एक स्थायी सरकारी कर्मचारी है और अभी परेड, जम्मू में तैनात है। घटना के वक्त आरोपी न्यू प्लॉट में अपनी ड्यूटी निभा रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन बख्शी नगर में पार्किंग मुद्दे को लेकर न्यू प्लॉट इलाके में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी। वकील कनव शर्मा पी.डी.डी. लाइनमैन रूम के बाहर एक गली में अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे, जिस पर पी.डी.डी. के एक कर्मचारी रविंदर सिंह ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों में इसी बात को लेकर बहस छिड़ गई।
यह भी पढ़ेंः जम्मू : AIIMS आने वाले मरीजों के लिए Good News, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
बहस के दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद रविंदर सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और एडवोकेट कनव शर्मा पर दो राउंड फायर किए। कनव को तुरंत सरवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए जी.एम.सी. ले जाया गया जबकि रविंदर सिंह मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद जम्मू पुलिस हरकत में आई और तुरंत एफ.एस.एल. टीमों और क्राइम फोटोग्राफरों को घटनास्थल पर बुलाकर जांच शुरू कर दी। साथ ही आरोपी रविंदर सिंह की तलाश भी शुरू कर दी। पूरी जम्मू पुलिस ने एक टीम के रूप में काम करते हुए तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए आरोपी रविंदर सिंह को धर दबोचा और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया। इस संबंध में बक्शी नगर थाने में धारा 109 बी.एन.एस. के तहत एफ.आई.आर. नंबर 01/2025 दर्ज कर जांच जारी है। बक्शी नगर पुलिस की सक्रिय और त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here