Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jan, 2025 10:03 AM
जम्मू-कश्मीर में आफत आने के आसार हैं जिसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।
अखनूर(रोहित मिश्रा): बीते दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। एक तरफ पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और वहीं मैदानी इलाकों पर लोग परेशान हैं। धूप नहीं निकल रही है और ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेज हवाओं के चलते लोग आग का सहारा ले रहे हैं।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा ठंड बढ़ सकती है। 4 जनवरी से जम्मू-कश्मीर में आफत आने के आसार हैं जिसके लिए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 4 तारीख को स्कूल की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी। एजुकेशन डायरेक्टर के अधिकारियों को स्कूलों में छुट्टियां बढ़ानी चाहिएं। अगर इस तरह के हालात बने रहे तो बच्चे स्कूल कैसे जा पाएंगे। सबसे ज्यादा ठंड का असर मैदानी क्षेत्रों में है। लोग तो आग का सहारा ले रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सुबह हुई ही नहीं है। लग रहा है कि रात का अंधेरा ही पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः Tea Lovers जरा सावधान! Research में हुआ होश उड़ा देने वाला खुलासा
सड़कों पर तो गाड़ियां दौड़ रही हैं पर उनके लिए भी काफी मुश्किल बनी हुई है। लाइटों का सहारा तो वे ले रहे हैं लेकिन बड़ी ज्यादा मुश्किल बढ़ चुकी है। विजिबिलिटी 0.5 से नीचे गिर चुकी है। घनी धुंध ही धुंध नजर आ रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here