जम्मू : AIIMS आने वाले मरीजों के लिए Good News, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं

Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jan, 2025 02:24 PM

aiims vijaypur set new record

सर्जिकल सेवाओं ने भी शुरूआत में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है।

साम्बा: एम्स जम्मू (विजयपुर) ने रोगी उपचार में नया रिकार्ड कायम किया है। एम्स ने अगस्त 2024 में चरणबद्ध तरीके से ओ.पी.डी., इनपेशैंट, इमरजैंसी और ट्रॉमा व ओ.टी. सहित अपनी रोगी देखभाल सेवाओं को लॉन्च किया था।

एम्स जम्मू के ई.डी. और सी.ई.ओ. प्रोफैसर डॉ. शक्ति कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 अगस्त, 2024 को अपनी ओ.पी.डी. सेवाएं शुरू करने के बाद से संस्थान ने 65,993 नए रोगियों और 21,504 फॉलो-अप सहित 87,497 से अधिक बाहरी रोगी मामलों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिससे 99.61 प्रतिशत रोगी संतुष्टि दर प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में ठंड का कहर, जानें मौके के हालात

यह उल्लेखनीय उपलब्धि उत्कृष्टता के प्रति उनके सामूहिक समर्पण और रोगियों द्वारा उन पर रखे गए भरोसे को दर्शाती है। इनपेशैंट और इमरजैंसी केयर में एम्स जम्मू ने पहले ही अपने 100 ऑप्रेशनल बैड में 679 मरीजों का प्रबंधन किया है और एक महीने के भीतर 250 बैड और 6 महीने के भीतर 750 बैड तक विस्तार करने के लिए तैयार हैं।

ट्रॉमा और इमरजैंसी विभाग ने 3,135 मामलों को कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया है, जिसमें 289 आई.सी.यू. प्रवेश और 54 डायलिसिस सत्र आज तक किए गए हैं। ये प्रयास क्षेत्र के लिए प्रभावी और समग्र स्वास्थ्य सेवा का एक स्तंभ होने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। सर्जिकल सेवाओं ने भी शुरूआत में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir : भारी बर्फबारी के बीच दिल दहला देने वाली घटना, देखें Video

554 एम.आर.आई.-896 सी.टी. स्कैन और 3400 से अधिक अल्ट्रासाउंड

17 सितंबर, 2024 को ओ.टी. सेवाओं के शुभारंभ के बाद से कई विशेषताओं में 281 सफल सर्जरी की गई हैं। एम्स जम्मू में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक्स, जिसमें 3 टेस्ला एम.आर.आई., 128-स्लाइस सी.टी. और उन्नत स्क्रीनिंग तकनीक शामिल हैं, ने 3,409 से अधिक अल्ट्रासाउंड (यू.एस.जी.) स्कैन, 554 एम.आर.आई. स्कैन, 896 सी.टी. स्कैन और 5,926 एक्स-रे किए हैं। एम.बी.बी.एस. छात्रों के पांचवें बैच का स्वागत किया गया है जिसमें छात्रों की संख्या 62 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Alert! घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इतनी है शहर की Visibility

750 बैड और 2500 की प्रतिदिन ओ.पी.डी. है अगला लक्ष्य

प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि एम्स जम्मू विजन में 750-बैड का संचालन करना, पूर्ण स्वास्थ्य सेवा डिजिटलीकरण प्राप्त करना और 2,500 दैनिक ओ.पी.डी. मामलों का प्रबंधन करने के लिए उनकी रोगी देखभाल सेवाओं का विस्तार करना शामिल है। निरंतर सहयोग के साथ वह उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेंगे, जिससे क्षेत्र और उससे आगे स्वास्थ्य सेवा परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा। वे उत्तरी भारत के लिए एक रैफरल हब के रूप में सेवा करते हुए नेक्स्ट-जेनरेशन सीक्वेंसिंग (NGS) तकनीक के साथ प्रेसिजन मेडिसिन में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की अकांक्षा रखते हैं।

यह भी पढ़ेंः J&K : लोगों को जल्द मिलेगी राहत, Highways को लेकर जारी हुए ये आदेश

एम्स जम्मू आवासीय परिसर को साइकिल ट्रैक, मधुर संगीत जैसे विचारशील परिवर्धन के साथ भी बढ़ा रहा है। यह एक आरामदायक, स्वस्थ और फ्रेंडली रहने का माहौल सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने पर केंद्रित, एम्स जम्मू में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं हैं, जिसमें एक पूरी तरह से बना हुआ जिम, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कई आउटडोर कोर्ट और समर्पित खेल क्षेत्र शामिल हैं, जिसका उद्देश्य समुदाय के लिए एक स्वस्थ और सुंदर जीवन शैली को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! कहीं आपका भी न कट जाए चालान, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!