Alert! घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इतनी है शहर की Visibility

Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jan, 2025 11:25 AM

visibility in jammu is near 50 meter

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी।

जम्मू: जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में वीरवार को सुबह व शाम को घना कोहरा छाया रहा। इससे जन-जीवन पर सीधा असर पड़ा। कड़ाके की सर्दी व घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी काफी कम रही है। इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः पुलिस अधिकारियों के हुए Transfers, थानों को मिले नए थानेदार

घने कोहरे के चलते सुबह-शाम के समय वाहनों की गति काफी धीमी रही। अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं काम पर जाने वाले लोगों को मजबूरी के चलते कोहरे में ही घरों से बाहर जाना पड़ा।

आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड के प्रकोप के और बढ़ने के आसार हैं। वहीं बीते दिनों पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का प्रकोप देखा गया है। ठंड और शीतलहर से बचाव करने के लिए लोग अलाव जलाकर खुद को सर्दी से बचा रहे हैं। जम्मू के बाजारों में मुख्य चौक-चौराहों में भी कई दुकानदारों को वीरवार को आग सेंकते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ेंः वर्ष 2024 में Illegal Mining पर चला पुलिस का डंडा, सामने आए आंकड़े

अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे हल्के बादल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी। इसी तरह 4 से 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

वहीं जम्मू के बाहरी सीमावर्ती क्षेत्र रणबीर सिंह पुरा में सुबह से घने कोहरे के साथ धुंध छाई रही जिससे तापमान और अधिक नीचे गिर गया और लोग ठंड के मारे घरों में ठिठुर कर रह गए। धुंध की वजह से आर.एस. पुरा शहर व ग्रामीण इलाकों में वाहन चालक सुबह 11 बजे तक वाहनों की हैडलाइट के सहारे सड़क पर चल रहे थे और वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई। इससे जनजीवन पर व्यापक असर देखने को मिला। दुकानों में ग्राहकों की कमी देखने को मिली जिससे व्यपार में मंदी रही। उधर सीमा से सटे गांवों में शीतलहर का प्रकोप जारी है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आएगी आफत, जारी हुआ Alert

किसानों, बुजुर्गों व बच्चों को उठानी पड़ रही परेशानी

अखनूर तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में धुंध और कोहरा छाने पर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाने के साथ ही लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। इसमें हरेक चौक-चौराहे पर लोग सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे हैं। अखनूर कस्बा व इसके आसपास के सीमांत क्षेत्रों में सुबह से धुंध एवं घना कोहरा छाए रहने के साथ थोड़ी दूरी तक भी नहीं दिखाई दे रहा था। वहीं बाजारों में लोगों की आवाजाही कम थी। दोपहर बाद धुंध कम हुई, मगर शाम को दोबारा धुंध फैल जाने पर ठंड का प्रकोप बढ़ने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

लगातार तापमान गिरने से शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे कई प्रकार की परेशानियों का समाना करना पड़ा। लगातार तापमान में गिरावट आने के कारण सबसे बड़ी परेशानी किसानों, बुजुर्गों व बच्चों को उठानी पड़ रही है। जबकि बारिश होने के उपरांत कड़ाके की ठंड ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!