Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jan, 2025 04:55 PM
वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन शर्मा के बेटे पर यह हमला उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर सदमा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जम्मू ( तनवीर ) : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट कनव शर्मा जम्मू में न्यू प्लॉट में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी की गई है, जिससे वे घायल हो गए हैं और उन्हें सरवाल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन शर्मा के बेटे पर यह हमला उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर सदमा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Impotent News: अगर आप भी करने वाले हैं हवाई यात्रा तो पढ़ें जरूरी सूचना
गौरतलब है कि भाजपा नेता और पेशे से वकील चंद्र मोहन शर्मा के बेटे पर गोली चली है जो खुद भी पेशे से वकील हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर जम्मू के सरवाल अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें फर्स्ट देकर जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बक्शी नगर में शिफ्ट कर दिया। अब वहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिसने गोली चलाई वह बिजली विभाग का मुलाजिम है और जहां गोली चली वहां पर पार्किंग है। आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में खतरे की चेतावनी, Helpline नंबर जारी
वहीं पर चंद्र मोहन शर्मा का भी अपना चैंबर है। बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर दोनों में बहस हुई है, जो इतनी बढ़ गई। जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी रिवाल्वर निकालकर उन पर गोलियां चला दीं।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बक्शी नगर जम्मू में बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट निर्मल कोतवाल और उप प्रधान बलदेव सिंह व अन्य वकील साथी भी पहुंच गए। उन दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर शाम तक आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो वे कल कोर्ट में हड़ताल करेंगे और जम्मू भी बंद करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here