Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Oct, 2025 02:29 PM

इसी माह 6 अक्तूबर को मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी।
जम्मू/श्रीनगर (सतीश) : मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (एम.ई.टी.) के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद के अनुसार 11 से 19 अक्तूबर तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की उम्मीद है। इस दौरान कोई बड़ी मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने किसानों से सभी कृषि गतिविधियों को जारी रखने का आग्रह किया क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति खेत में काम करने के लिए अनुकूल रहने की संभावना है।
विभाग मौसम के घटनाक्रम पर नजर रखता रहेगा और आवश्यकतानुसार अपडेट जारी करेगा। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इसी माह 6 अक्तूबर को मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी, जिससे गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम सहित प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में तापमान कई डिग्री तक गिर गया है। अधिकांश लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर हितधारकों और पर्यटन विभाग को आने वाले महीनों में पर्यटकों की अच्छी आवाजाही के साथ लंबी सर्दी की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here