J&K: यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है बोझ, इस तारीख से किराये में होने जा रही बढ़ौतरी

Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Dec, 2025 02:19 PM

j k travelers will feel the pinch in their pockets

साल 2025 में एक अप्रैल से सरकार ने सफर को महंगा करते हुए यात्री किराए में 7 फीसदी की बढ़ौतरी की थी।

जम्मू (संजीव) : केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जम्मू और श्रीनगर में चल रही 200 इलैक्ट्रिक बसों में यात्री किराए की समीक्षा की तैयारी कर ली गई है। सरकार की तरफ से किराए की समीक्षा के बाद इसकी दरों को हालांकि 1 अप्रैल 2026 से बढ़ाया जाएगा।

आ​धिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश में उमर अब्दुल्ला सरकार की नीति के तहत इलैक्ट्रिक बसों में महिला यात्रियों के लिए फ्री सफर की व्यवस्था है। इस व्यवस्था को सरकार द्वारा नीति की समीक्षा तक जारी रखा जाएगा। ऐसे में इलैक्ट्रिक बसों का राजस्व केवल पुरुष यात्रियों पर ही निर्भर रह गया है। इस वजह से इलैक्ट्रिक बसें राजस्व के मामले में घाटे में जा रही हैं और इस घाटे को सरकार वहन कर रही है।

इलैक्ट्रिक बसों में वर्तमान में 3 से 5 किलोमीटर की यात्रा पर करीब 15 रुपए किराया वसूल किया जा रहा है। जबकि 5 से 10 किलोमीटर तक की यात्रा पर 20 और 10 से 15 किलोमीटर की यात्रा पर करीब 30 रुपए किराया लिया जा रहा है। इसी तरह यात्रा की दूरी के​ हिसाब से यात्रियों से किराया लिया जा रहा है।

साल 2025 में एक अप्रैल से सरकार ने इलैक्ट्रिक बसों में सफर को महंगा करते हुए यात्री किराए में 7 फीसदी की बढ़ौतरी की थी। इस बारे में जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांश यादव का कहना है कि हर साल यात्री किरायों की समीक्षा होती है और यह प्रक्रिया इस साल भी होगी। उनका कहना है कि उस समय महंगाई को देखते हुए यात्री किराए को निर्धारित किया जाएगा।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि जम्मू जिले में वि​भिन्न रूटों के अलावा कठुआ, सांबा, ऊधमपुर और श्री माता वैष्णो देवी के आधार ​शिविर कटड़ा के लिए इलैक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं और गर्मी के मौसम में इन बसों में ए.सी. और सर्दी के मौसम में हीटर की सुविधा के अलावा आरामदायक सीटें और सुरक्षा के लिहाज से कैमरे आदि लगे होने की वजह से लोग इलैक्ट्रिक बसों में सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी तरह कश्मीर में श्रीनगर के वि​भिन्न रूटों के अलावा कई अन्य जिलों में इलैक्ट्रिक बसों को चलाया जा रहा है और लोग इन बसों में सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। 

शाम ढलते ही कई इलैक्ट्रिक बसों में उड़ रही नियमों की ध​ज्जियां

जम्मू जिले के वि​भिन्न रूटों में इलैक्ट्रिक बसें चल रही हैं और लोग इन बसों में सफर करना पसंद भी कर रहे हैं लेकिन कुछ यात्रियों ने बताया कि शाम ढलने के बाद बसों में नियमों की ध​ज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यात्री विजय मगोत्रा का कहना है कि शाम के बाद उन्हें कई बार सफर करने के लिए यात्रा टिकट नहीं दी गई। इसी तरह कुछ यात्रियों का कहना है कि इलैक्ट्रिक बसें तय स्टाप पर रुकती नहीं हैं। इसी वजह से इन बसों पर चढ़ना मु​श्किल भरा हो जाता है। कई महिला यात्री भी दिन के समय जरूरी घंटों में इलैक्ट्रिक बसों में नहीं बिठाए जाने की ​शिकायत करती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!