J&K : जम्मू कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, 1 की मौत, SPO सहित 4 घायल

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 02 Apr, 2025 12:30 AM

j k tragic road accident in jammu and kashmir

कुलगाम जिले के काजीगुंड क्षेत्र में नेवयुग टनल एनजी-44 के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिनमें एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भी शामिल है।

जम्मू डैस्क : कुलगाम जिले के काजीगुंड क्षेत्र में नेवयुग टनल एनजी-44 के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिनमें एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि एक एमजी हेक्तर वाहन अत्यधिक गति के कारण नियंत्रण खो बैठा और सड़क से फिसल कर नेवयुग टनल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में एक SPO भी शामिल है, जो अपनी ड्यूटी पोस्ट के पास घायल हुआ जब वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

घायलों की पहचान जुबैर अहमद वानी (पिता-अब्दुल हमीद वानी, निवासी हीरपोरा शोपियां) के रूप में हुई है, जो घटनास्थल पर मृत पाए गए, इरशाद अहमद मीर (पिता-अब्दुल रहमान मीर), मुश्ताक अहमद दलाल (पिता-ग़ुलाम मोहम्मद दलाल, निवासी शोपियां), उमर बशीर नजर (पिता-बशीर अहमद नजर, निवासी शोपियां) और SPO शोकेट अहमद के रूप में हुई है।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!