शारदा माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, सफर होगा आसान

Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Apr, 2025 03:46 PM

road leads to sharda mata mandir will build soon

वहीं अब यह वन विभाग व बिजली विभाग पर निर्भर करता है वह इस कार्य की अड़चन को कितनी जल्दी दूर करते हैं

उधमपुर: उधमपुर से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित शारदा माता मंदिर तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले काफी समय से लटका हुआ था तथा इसको लेकर राजनीति भी खूब हो रही थी। आखिरकार अब इस सड़क को बनाने हेतु वन विभाग द्वारा डाली जा रही अड़चन को दूर कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः फल-सब्जियां खरीदने से पहले सावधान, हो सकते हैं धोखे के शिकार

मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क मार्ग के निर्माण में आने वाले वन विभाग के पेड़ों की कटाई तथा बिजली विभाग द्वारा पोल व तारों को शिफ्ट करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 29 मार्च 2025 को वन विभाग व बिजली विभाग को करीब 45 लाख की पेमैंट कर दी गई है। इसमें से करीब 35,79,211 लाख की पेमैंट वन विभाग को तथा करीब 8.76 लाख की पेमैंट बिजली विभाग को की गई है।

वहीं अब यह वन विभाग व बिजली विभाग पर निर्भर करता है वह इस कार्य की अड़चन को कितनी जल्दी दूर करते हैं तथा कितनी जल्दी टैंडर कर पेड़ों की कटाई करने के साथ-साथ बिजली के खंभों व तारों की शिफ्टिंग करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Cyber Cell को मिली सफलता, Online Fraud के केस सुलझा लाखों की नकदी की बरामद

लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए पहले से टैंडर कर दिया गया है, जोकि ए.एच. वानी कंस्ट्रशन द्वारा लिया गया है। अब यह वन विभाग व बिजली विभाग पर निर्भर करता है वह अपने कार्य को कितनी जल्दी करवाते हैं तथा उसके बाद सड़क मार्ग की भूमि कितनी जल्दी लोक निर्माण विभाग को सौंपते हैं ताकि उस पर कार्य प्रारंभ किया जा सके।

वहीं सूत्रों की मानें तो लोक निर्माण विभाग द्वारा वन विभाग के अधिकारी को कहा गया है कि वह उनकी जे.सी.बी. को उन पेड़ों की कटाई कर आगे जाने दें ताकि वह जहां पर वन विभाग की भूमि नहीं है वहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकें।

उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक सभी अड़चनों को दूर कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकता है। तथा अगले एक-दो माह में श्रद्धालुओं को सड़क की सुविधा मिल सकती है। वहीं लंगर कमेटी के सदस्यों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने इसको लेकर खुशी जताई तथा कहा कि अब इस कार्य को बिना देरी किए जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा हाल, पढ़ें Weather Update

सड़क मार्ग के निर्माण हेतु रखी गई है करीब 8.38 करोड़ की राशि

डी.डी.सी. अध्यक्ष उधमपुर की मानें तो शारदा माता मंदिर तक बनने बाली सड़क के निर्माण हेतु 8.38 करोड़ की राशि रखी गई है, जिसमें सड़क बनाने के साथ-साथ नालियों व अन्य कार्य भी किए जाएंगे।

सड़क निर्माण में कई बार आ चुकी हैं रुकावटें

शारदा माता मंदिर तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण में पहले ही कई बार रुकावटें आ चुकी हैं तथा कई बार मंजूर हुआ पैसा लैप्स हो गया है। इसका मुख्य कारण पहले सर्वे ठीक ढंग से नहीं होने तथा उसके उपरांत जिस वन विभाग की भूमि से सड़क बननी थी वहां पर आ रहे पेड़ों को लेकर वन विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज कराई थी तथा इसका मुआवजा देने की मांग की थी। जिस कारण पिछले काफी समय से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter का शिकार हुआ यह मंदिर, पुजारी ने बताई दिल दहला देने वाली दास्तां

एक वर्ष पहले डी.सी. उधमपुर व डी.डी.सी. ने रखा था नींव पत्थर

इस सड़क निर्माण को लेकर करीब एक वर्ष पहले डी.सी. उधमपुर सलोनी राय ने डी.डी.सी. अध्यक्ष उधमपुर की मौजूदगी में नींव पत्थर रखा था तथा उस समय कहा गया था कि बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा लेकिन वन विभाग की आपत्ति के कारण यह निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

पूर्व पार्षद ने इस मार्ग को लेकर की काफी जद्दोजहद

पूर्व पार्षद प्रीति खजूरिया व पूर्व पार्षद अश्विनी खजूरिया ने इस मार्ग को लेकर काफी जद्दोजहद की थी। उन्होंने इस मामले को डी.सी. के समक्ष उठाया था तभी जाकर इस मार्ग को बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सका है।

यह भी पढ़ेंः नशा तस्करों को Jammu Police की Warning, छोड़ दें गलत रास्ता नहीं तो...

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!