Mata Vaishno Devi: घर से निकलने से पहले कुछ जरूरी बातें... यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Apr, 2025 03:19 PM

mata vaishno devi some important things to keep in mind before leaving home

यह यात्रा भक्तों के लिए आध्यात्मिकता और आस्था का प्रतीक है, लेकिन इस कठिन यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतना आवश्यक है,

कटड़ा (अमित) : माता वैष्णो देवी की यात्रा भारत की सबसे पवित्र और प्रसिद्ध तीर्थ यात्राओं में से एक है। यह यात्रा भक्तों के लिए आध्यात्मिकता और आस्था का प्रतीक है, लेकिन इस कठिन यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतना आवश्यक है, ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित बनी रहे।

ये भी पढ़ेंः  Pak हमले से J&K में तनाव, Firing में इतने पाकिस्तानी सैनिकों को लगी थी गोली

1. यात्रा से पहले तैयारी

•रजिस्ट्रेशन: यात्रा पर जाने से पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कटड़ा में बनाए गए पंजीकरण कक्ष से आर.एफ.आई.डी. कार्ड जरूर लें। आर.एफ.आई.डी. के बिना श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।

-पंजीकरण कक्ष सुबह 5 से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है। अगर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाए तो इसे निर्धारित समय से पहले ही बंद कर दिया जाता है।

•स्वास्थ्य जांच : अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो डॉक्टर से परामर्श लें और दवाइयां साथ रखें। यात्रा मार्ग पर श्राइन बोर्ड द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें।

•सही कपड़े और जूते : यात्रा के दौरान हल्के और आरामदायक कपड़े पहनें और मजबूत जूते या स्पोर्ट्स शूज पहनें।

•जरूरी सामान : टॉर्च, रेनकोट, छतरी, ग्लूकोज, ड्राई फ्रूट्स, पानी की बोतल और प्राथमिक चिकित्सा किट जरूर साथ रखें।

• अगर आप वैष्णो देवी यात्रा हैलीकॉप्टर या बैटरी कार की मदद से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 2 महीने पहले ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट से टिकट लेना होगा। टिकट के लिए किसी भी एजैंट के झांसे में न आएं। वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

•अगर आप वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भवन में रुकने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 2 महीने पहले ही बुकिंग श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट से करवानी होगी।

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Kashmir के युवाओं के लिए खुला उच्च शिक्षा का नया मार्ग, घर बैठे बढ़ा रहे ज्ञान

2. यात्रा के दौरान सावधानियां

•जल्दबाजी न करें : चढ़ाई के दौरान धीरे-धीरे चलें और अत्यधिक भागदौड़ न करें।

•हाइड्रेटेड रहें : यात्रा के दौरान पानी पीते रहें ताकि डिहाइड्रेशन न हो।

•घोड़े और पिट्ठू सावधानी से चुनें : अगर आप घोड़े, पालकी या पिट्ठू का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पंजीकृत सेवाओं से ही लें और सावधानीपूर्वक बैठें।

•सुरक्षित मार्ग अपनाएं : श्रद्धालु अक्सर नए रास्ते या शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करते हैं, जो खतरनाक हो सकता है। हमेशा मुख्य मार्ग पर ही चलें।

•भीड़भाड़ से बचें : विशेष रूप से त्यौहारों या छुट्टियों के समय यात्रा करते समय भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्क रहें।

ये भी पढ़ेंः  2025 में पुलिस का बड़ा Action, इस जिले से करोड़ों की ड्रग्स के साथ 36 गिरफ्तार

3. भवन और अर्द्धकुंवारी में प्रवेश के दौरान सावधानियां

•लाइन में अनुशासन बनाए रखें

•अपना सामान सुरक्षित रखें।

•धार्मिक आचरण बनाए रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!