Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Apr, 2025 12:26 PM

राजौरी शहर को हम लैंड ऑफ द किंग के नाम से जानते हैं यानी राजौरी राजा- महाराजाओं की धरती है
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जहां एक तरफ राजौरी शहर को हम लैंड ऑफ द किंग के नाम से जानते हैं यानी राजौरी राजा- महाराजाओं की धरती है. आजकल राजौरी चर्चा में है। दरअसल यह चर्चा है कि राजौरी शहर के एंट्री पॉइंट पर कचरे का ढेर लगाया गया और इस कचरे की वजह से कई लोगों को परेशानी भी हो रही है। लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मगर वहीं दूसरी ओर शहर का कचरा उठाने वाले इन लोगों की दात देनी होगी।
म्युनिसिपल विभाग की रीढ़ की हड्डी जिन्हें सफाई कर्मचारी कहते हैं वे सुबह उस समय शहर की सफाई करते हैं जब शहर के लोग अपने बिस्तर में सोए होते हैं और रात के अंधेरे में भी यह लोग राजौरी शहर को साफ रखने में अपना एक अहम रोल अदा करते हैं।
दिन हो या रात सर्दी हो या गर्मी अंधी हो या तूफान बारिश हो या फिर तपती गर्मी यह हर समय राजौरी शहर को स्वच्छ रखने में अपना अहम रोल अदा करते हैं और शहर गली मोहल्ले में गंदगी को साफ करते हैं आई आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि किस तरह से ये लोग रात के अंधेरे में भी राजौरी को साफ करने में लगे हुए हैं ।