Rajouri में चला अनोखा अभियान... रात के समय भी कर्मी कर रहे काम

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Apr, 2025 12:26 PM

a unique campaign was launched in rajouri  workers are working even at night

राजौरी शहर को हम लैंड ऑफ द किंग के नाम से जानते हैं यानी राजौरी राजा- महाराजाओं की धरती है

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  जहां एक तरफ राजौरी शहर को हम लैंड ऑफ द किंग के नाम से जानते हैं यानी राजौरी राजा- महाराजाओं की धरती है. आजकल राजौरी चर्चा में है। दरअसल यह चर्चा है कि राजौरी शहर के एंट्री पॉइंट पर कचरे का ढेर लगाया गया और इस कचरे की वजह से कई लोगों को परेशानी भी हो रही है। लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मगर वहीं दूसरी ओर शहर का कचरा उठाने वाले इन लोगों की दात देनी होगी।

PunjabKesari

 म्युनिसिपल विभाग की रीढ़ की हड्डी जिन्हें सफाई कर्मचारी कहते हैं वे सुबह उस समय शहर की सफाई करते हैं जब शहर के लोग अपने बिस्तर में सोए होते हैं और रात के अंधेरे में भी यह लोग राजौरी शहर को साफ रखने में अपना एक अहम रोल अदा करते हैं।

 दिन हो या रात सर्दी हो या गर्मी अंधी हो या तूफान बारिश हो या फिर तपती गर्मी यह हर समय राजौरी शहर को स्वच्छ रखने में अपना अहम रोल अदा करते हैं और शहर गली मोहल्ले में गंदगी को साफ करते हैं आई आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि किस तरह से ये लोग रात के अंधेरे में भी राजौरी को साफ करने में लगे हुए हैं ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!