Edited By Subhash Kapoor, Updated: 31 Mar, 2025 11:23 PM

जम्मू कश्मीर के कठुआ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कठुआ में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी होने की सूचना है।
कठुआ (लोकेश) : जम्मू कश्मीर के कठुआ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कठुआ में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी होने की सूचना है।
जानकारी अनुसार इस सुरक्षा बलों को 3 आतंकियों के इस इलाके में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा फोर्स ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया तथा इलाके का चप्पा चप्पा छाना गया। जैसे ही आतंकियों की गतिविधियों के बारे में पता चला तो रामकोट पुलिस चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जैसे ही कोई अपडेट सामने आती है तो खबर अपडेट कर दी जाएगी।