Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Apr, 2025 07:21 PM

जोरदार धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को फौरन घटनास्थल से निकाल उपचार हेतु नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की मंडी तहसील में हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। यहा आज एक दर्दनाक हुआ है जिसमें 4 लोगों के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को तहसील मंडी के गलीनाग क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय पेश आया जब ट्रैक्टर चालक अपनी दिन्चर्या के कार्य को अंजाम देने के बाद घर की तरफ जा रहा था, वहीं जब ट्रैक्टर गलीनाग क्षेत्र में पहुंचा तो हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जोरदार धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को फौरन घटनास्थल से निकाल उपचार हेतु नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार शुरू किया गया।
ये भी पढ़ेंः Kashmir की वादियों में छुक-छुककर दौड़ेगी Train, PM Modi करेंगे उद्घाटन
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मोहम्मद आजम ने बताया कि हादसे के शिकार 4 लोग आए थे जिनमें से एक घायल को फ्रैक्चर है उसका एक्स-रे एवं टेस्ट करवाकर इलाज जारी है जबकि 3 अन्य मामूली रूप से घायल हैं जिन्हें प्रथम उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: घर से निकलने से पहले कुछ जरूरी बातें... यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी
जिले की मंडी तहसील में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से लेकर आज तक तहसील के अलग-अलग हिस्सों में चौथा सड़क हादसा पेश आया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तहसील के लोरन क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद तहसील के साब्जिया में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत तथा 6 लोग घायल हो गए थे उसके बाद मंगलवार देर शाम साथरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भी लोग घायल हो गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here