Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Apr, 2025 02:24 PM

वहीं इसके चलते आज से जम्मू कश्मीर में पेट्रोल, डीजल और हवाई जहाज के तेल के रेट में बढ़ोतरी हुई।
जम्मू डेस्क (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। इसके चलते लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है।
यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, सर्च ऑपरेशन दौरान मिले ये सबूत
जानकारी के अनुसार बजट पेश करते समय जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा था कि पेट्रोल 1.01 रुपये और डीजल 2.00 रुपये बढ़ाया जाएगा। वहीं हवाई जहाज के तेल के जो दाम हैं उसमें 5% की बढ़ोतरी की जाएगी। ये रेट 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे। वहीं इसके चलते आज से जम्मू कश्मीर में पेट्रोल, डीजल और हवाई जहाज के तेल के रेट में बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ेंः Kathua Breaking : 9 दिनों में कठुआ में तीसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने सील किया पूरा इलाका
इसके चलते अब जहां लोगों को पेट्रोल-डीजल महंगा होने पर परेशानी होगी वहीं बसों और हवाई जहाज का किराया बढ़ने की भी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो बसों में सफर करने वाले यात्रियों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ेगी। हो सकता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद बसों का किराया भी बढ़ा दिया जाए। बाकी आगे क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here