J&K : जम्मू-कश्मीर में यह नैशनल Highway अभी भी बंद,  ट्रैफिक प्लान जारी

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 08 Sep, 2025 11:11 PM

j k this national highway is still closed

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने 9 सितंबर 2025 के लिए ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है।

जम्मू डैस्क : जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने 9 सितंबर 2025 के लिए ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है।

NH-44 (जम्मू-श्रीनगर हाईवे) बंद
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) अभी भी बंद है। जखैनी (उधमपुर) से बाली नाला के बीच सड़क बंद होने के कारण कोई भी गाड़ी जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की ओर नहीं जा सकेगी। नागरोटा (जम्मू) से चिनैनी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की ओर भी आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल कटरा, रियासी और उधमपुर के लोग, जिनके पास फोटो आईडी होगी, आसानी से अपने इलाके तक आ-जा सकेंगे।

किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग रोड (NH-244)
मौसम साफ रहने और सड़क ठीक होने पर केवल छोटी गाड़ियाँ (LMVs) दोनों ओर से चल सकेंगी।

अनंतनाग से किश्तवाड़: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक

डाक्सुम से किश्तवाड़: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक

एसएसजी रोड (श्रीनगर–सोनमर्ग–गुमरी रोड)
मौसम सही होने पर गाड़ियों को तय समय पर चलने की अनुमति होगी।

मिनामर्ग से श्रीनगर: सुबह 5 बजे से 10 बजे तक

सोनमर्ग से कारगिल: सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
कटऑफ टाइम के बाद कोई गाड़ी नहीं चलेगी।

मुगल रोड
मौसम और सड़क सही रहने पर केवल हल्की गाड़ियाँ (LMVs – पैसेंजर/प्राइवेट कारें) दोनों ओर से चलेंगी।

बेहरमगला (बफ्लियाज़, पुंछ से): सुबह 6 बजे से शाम 5:30 बजे तक

हरपोरा (शोपियां से): सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक

भारी गाड़ियाँ (HMVs – फल से लदी छह टायर ट्रक) सिर्फ़ शोपियां से पुंछ की ओर सुबह 10 बजे तक चलेंगी। जम्मू से कश्मीर की ओर कोई भारी वाहन मुगल रोड पर नहीं जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!