J&K: रिकोर्ड तोड़ बारिश के बाद हालात पर काबू, National Highway सहित कई मार्ग अभी भी बंद

Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Aug, 2025 04:26 PM

j k situation under control after record breaking rain

चाहे बारिश थम गई है, लेकिन अभी भी लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं।

ऊधमपुर :  तीन दिनों तक लगातार हुई रिकार्ड तोड़ बारिश के उपरांत वीरवार को मौसम में सुधार हुआ तथा धूप निकली, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। लेकिन अभी भी लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं, क्योंकि बिजली तथा पानी की सप्लाई अब भी प्रभावित है। कई स्थानों पर विद्युत सप्लाई तो बहाल हो गई है लेकिन पानी की सप्लाई अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। अधिकारियों की मानें तो इसमें एक से दो दिन लग सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग जखैनी-समरोली के बीच थर्ड तथा समरोली के समीप क्षतिग्रस्त हो जाने से इसे गाड़ियों की आवाजाही के लिए वीरवार को बंद रहा। थर्ड में दोनों टयूबों पर स्थित पुलों को काफी नुक्सान पहुंचा है जबकि समरोली के समीप काफी हिस्सा धंस गया है, जिसे ठीक करने में कुछ समय लग सकता है। मार्ग बंद होने से दोनों ओर काफी सारी गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई तथा वह मार्ग के ठीक होने का इंतजार कर रही हैं। लेकिन वीरवार को कुछ गाड़ी चालक जोकि पिछले तीन दिनों से फंसे हुए थे वह आहिस्ता-आहिस्ता निकलने कोशिश करते दिखे। इस दौरान वाहनों में सवार लोगों को तो कई किलोमीटर पैदल ही सफर तय करना पड़ा। इस दौरान कुछ बीमार जोकि फंसे हुए थे वह मजबूरी में पैदल ही अपने गंतव्य की जाते दिखे।

लिंक मार्ग रहे बंद

लगातार हुई भारी बारिश के उपरांत बंद हुए लिंक मार्ग वीरवार को भी बंद रहे। इससे दूर दराज रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह घरों तभी निकलें जब उनको कोई बड़ा जरूरी कार्य हो अन्यथा यात्रा करने से बचें।

डीसी ने लगातार बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु एनएच-44 प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

ऊधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

टीम ने लगातार बारिश से हुए नुकसान का जमीनी स्तर पर आकलन किया, जिसमें भूस्खलन, सड़क अवरोध और वाहनों की आवाजाही में बाधाएं शामिल थीं। इस दौरे का उद्देश्य नुकसान की गंभीरता का आकलन करना, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर त्वरित बहाली उपायों का समन्वय करना था।

ऊधमपुर की उपायुक्त ने मलबा हटाने, सड़क संपर्क बहाल करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने और सड़क अवरोधों के कारण फंसे यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने तथा जिला प्रशासन और एनएचएआई अधिकारियों के साथ समन्वय में सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई है।


प्रशासन ने अनावश्यक यात्रा करने से बचने की की अपील

जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे एनएच-44 पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें और अपनी सुरक्षा के लिए आधिकारिक सलाह का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए, नागरिक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (डीईओसी) से 01992-272727, 272728, मोबाइल: 9697136717, 7889941318, या पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) से 01992-276915 पर संपर्क कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!