J&K: कोहरे की आड़ में नापाक मंसूबे नाकाम करने की तैयारी, DSP और SHO की निगरानी में हो रही सघन जांच

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Dec, 2025 01:56 PM

j k preparations underway to thwart nefarious plans under the cover of fog

नाके के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी गहन जांच की गई।

दोमाना  ( तनवीर सिंह ) :  जम्मू–पुंछ नेशनल हाईवे के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशन दोमाना के SHO बेणेश्वर सिंह, DSP मुदस्सिर और जम्मू–कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर आज सुबह दोमाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक बड़ा नाका लगाया।

इस नाके का उद्देश्य हाल ही में परगवाल के सीमावर्ती इलाके से एक संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी और उसके पास से हथियार बरामद होने की घटना के मद्देनज़र सुरक्षा को मजबूत करना था। अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों के मौसम और कोहरे के चलते दोमाना और परगवाल जैसे इलाकों में घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

नाके के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी गहन जांच की गई। इस दौरान कुछ मोटरसाइकिलें पकड़ी गईं जिनकी नंबर प्लेट पर नंबर छुपाने के लिए टेप लगाया गया था। ऐसे वाहनों को मौके पर रोका गया। जिन वाहनों के कागजात पूरे पाए गए, उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, जबकि जिन वाहनों में दस्तावेजों की कमी थी उनके चालान किए गए। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाले वाहनों को जब्त भी किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के तार बाहरी राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी जुड़े पाए गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना को रोका जा सके।

पुलिस ने कहा कि दिन हो या रात, जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी सतर्कता के साथ निगरानी और सुरक्षा अभियान जारी रखे हुए है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!