Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Nov, 2024 06:59 PM
पुलिस ने 330 बोतल जेके देसी व्हिस्की (180 मिली प्रत्येक) और 24 बोतल बीयर (500 मिली प्रत्येक) बरामद की।
जम्मू : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जम्मू के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए, जम्मू पुलिस ने बिश्नाह पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ आर एस पुरा और एसपी मुख्यालय की देखरेख में एसएचओ बिश्नाह के नेतृत्व में पीएस बिश्नाह की पुलिस पार्टी ने दीपक सिंह पुत्र गढ़ सिंह निवासी सरोर बिश्नाह जम्मू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 330 बोतल जेके देसी व्हिस्की (180 मिली प्रत्येक) और 24 बोतल बीयर (500 मिली प्रत्येक) बरामद की।
ये भी पढ़ेंः J&K में झिड़ी मेले का आगाज, तो वहीं कार सवार ने दिव्यांग को कुचला, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
इस संबंध में, आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत मामला एफआईआर संख्या 191/2024 पुलिस स्टेशन बिश्नाह में दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
बिश्नाह क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जम्मू पुलिस की कड़ी कार्रवाई की आम जनता ने काफी सराहना की है। यहां यह बताना उचित होगा कि बिश्नाह पुलिस स्टेशन में शराब तस्करों के खिलाफ पिछले कुछ सप्ताह में दर्ज की गई यह पांचवीं एफआईआर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here