Edited By Subhash Kapoor, Updated: 01 Dec, 2024 09:50 PM
आज शाम जावेद नगर, निकी तवी में अचानक आग लग गई, जिसमें शरीफ पुत्र काका की दो अस्थायी झोपड़ियाँ (कुल्ला) पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
जम्मू (तनवीर): जम्मू कश्मीर में आज शाम झोपड़ियों में भीषण आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आज शाम जावेद नगर, निकी तवी में अचानक आग लग गई, जिसमें शरीफ पुत्र काका की दो अस्थायी झोपड़ियाँ (कुल्ला) पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा, आग ने पास में रखी पराली को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना दौरान वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू न पाया जा सके, जिसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई। दमकल/पुलिस कर्मियों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है।