Jammu Kashmir Elections: जानें किस दिन किस विधानसभा सीट पर होंगे चुनाव

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Aug, 2024 06:18 PM

j k elections know on which day elections will be held on which assembly seat

18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा, जबकि 1 अक्तूबर को तीसरा चरण की वोटिंग होगी, जबकि चार अक्तूबर को मतों की गिनती होगी।

जम्मू -कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा। 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा, जबकि 1 अक्तूबर को तीसरा चरण की वोटिंग होगी, जबकि चार अक्तूबर को मतों की गिनती होगी। तीनों चरणों में जिन-जिन सीटों पर मतदान होगा उसकी जानकारी निम्न है:

पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान (18 सितम्बर)

पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, डोडा पश्चिम, रामबन व बनिहाल।
 
जम्मू-कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगा, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को चुनाव होंगे। 

ये भी पढ़ेंः  Transfer: चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल,  IPS सहित कई अधिकारियों के हुए तबादले

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान (25 सितम्बर)

कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़(एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुद्धल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली, मेंढर (एसटी)

वहीं, दूसरे फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 29 अगस्त को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी। 25 सितंबर को चुनाव होंगे। 

ये भी पढ़ेंः  J&K Weather Alert: इन दिनों भारी बारिश के आसार, आ सकती है बाढ़ और फट सकते हैं बादल

तीसरे चरण में इन सीटों पर मतदान (1 अक्तूबर)

करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज (एसटी), उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (एससी), बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी), हीरानगर, रामगढ़ (एससी), सांबा, विजयपुर, बिश्नाह (एससी), सुचेतगढ़ (एससी), आर.एस. पुरा- जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम

तीसरे चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर होगी। एक अक्तूबर को चुनाव होंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!