Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Sep, 2025 01:42 PM

अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
जम्मू : जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। सुबह से ही जम्मू में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने गर्मी का एहसास बढ़ा दिया। शाम 4 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और 5 बजे के जम्मू में काली घटा छा गई और तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते जम्मू के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। कई लोगों को बालकनियों और खुले स्थानों पर मौसम का आनंद लेते देखा गया।
जम्मू संभाग में 19 सितम्बर तक रहेगा येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 19 सितम्बर तक जम्मू संभाग के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। 18 सितम्बर की देर रात और 19 सितम्बर की सुबह कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने 19 सितम्बर तक येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की आशंका जताई गई है। लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here