Edited By VANSH Sharma, Updated: 28 Dec, 2025 04:59 PM

चिल्लई कलां के दौरान आतंकरोधी अभियानों को और तेज कर दिया है, ताकि आतंकी सर्दियों की कठोर परिस्थितियों का फायदा न उठा सकें।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में इस सर्दी भी आतंकी खतरा बरकरार है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि जम्मू क्षेत्र में 30 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं। इसी के मद्देनज़र भारतीय सेना ने चिल्लई कलां के दौरान आतंकरोधी अभियानों को और तेज कर दिया है, ताकि आतंकी सर्दियों की कठोर परिस्थितियों का फायदा न उठा सकें।
रक्षा और खुफिया सूत्रों के अनुसार, लगातार चल रहे सुरक्षा अभियानों के दबाव में आतंकी अब किश्तवाड़ और डोडा के ऊपरी व मध्य पर्वतीय इलाकों में शिफ्ट हो गए हैं। इन क्षेत्रों में आम नागरिकों की मौजूदगी बेहद कम है, जिससे आतंकी वहां छिपकर अपने नेटवर्क को फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में आमतौर पर आतंकी गतिविधियां कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा बल किसी भी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं हैं। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही हैं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आतंकियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं और आने वाले दिनों में अभियानों को और तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here