Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Mar, 2025 10:45 AM

सारी वारदात वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो चुकी है।
जम्मू डेस्क : जम्मू से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू के एक मशहूर सिंगर का कत्ल हो जाने की खबर मिली है। हैरत की बात यह है कि सिंगर गैरीसन का कत्ल घर से कुछ ही दूरी पर किया गया है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वालों में से एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः J&K के 2 संगठनों पर केंद्र सरकार का बड़ा Action, गैरकानूनी घोषित कर लगाया बैन
जानकारी के अनुसार गुज्जर नगर पुलिस पोस्ट क्षेत्राधिकार प्रेम नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या की गई है। प्रेम नगर, क्रिश्चियन कालोनी निवासी गैरीसन एक मशहूर सिंगर था और उसका ‘निस्सी दा बैंड’ नामक एक म्यूजिक बैंड था।
यह भी पढ़ेंः Jammu : आतंकियों की तलाश में चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं सुरक्षाबल
वहीं पुलिस ने इस मामले में कत्ल में शामिल एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कत्ल करने वाले आरोपियों की उम्र 20-22 वर्ष के करीब है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में पाया जा रहा दहशत का माहौल, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग
बता दें कि रविवार देर रात गैरीसन घर से अपने भाई के साथ कुछ सामान लेने मार्किट में गया था। वहां कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की। हमले में गैरीसन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने गैरीसन के भाई की सोने की अंगूठी भी खींच ली। सारी वारदात वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो चुकी है। फुटेज में हमलावरों में एक लड़की और दो युवक दिख रहे हैं। वहीं इनमें से युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here