Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 04:42 PM

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण जम्मू की तवी नदी का जलस्तर काफी ऊपर चला गया है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नदी, नालों और दरियाओं के किनारे न जाएं। मौसम विभाग ने 23 से 26 अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी और नालों का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाएं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके। खासतौर पर मछुआरों से अनुरोध किया गया है कि वे बारिश के दौरान नदी और दरियाओं से दूर रहें। प्रशासन ने दोहराया है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here