Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Oct, 2024 10:41 AM
कश्मीर में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
कुपवाड़ा(मीर आफताब): कश्मीर में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कुपवाड़ा के भ्रमदोरी इलाके में रात के समय एक किराने की दुकान में भीषण आग लग गई। आग तेजी से आस-पास के घरों में भी फैल गई।
यह भी पढ़ें : क्या बंद होगा Jammu का यह Hostel, पुलिस के पास पहुंची शिकायत
सरपंच की सूचना पर हमदर्द-ए-कुपवाड़ा (41 आर.आर.) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल गाड़ियों के लिए कुपवाड़ा फायर स्टेशन और पयारपोरा सब स्टेशन के साथ समन्वय किया गया। पयारपोरा से दो दमकल गाड़ियां और कुपवाड़ा और त्रेहगाम से दो और गाड़ियां पहुंचीं। कुपवाड़ा फायर ब्रिगेड, स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया और पूरी तरह से बुझा दिया गया।
यह भी पढ़ें : Kashmir में सर्दी की हुई शुरूआत, अगर बना रहे हैं घूमने का Plan तो पहले पढ़ लें यह खबर
जानकारी मिली है कि हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ और किसी को चोट नहीं लगी। जानवरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग के कारण 4 घरों, एक दुकान और एक पशु आश्रय की निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here