क्या बंद होगा Jammu का यह Hostel, पुलिस के पास पहुंची शिकायत
Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Oct, 2024 10:09 AM

उन्होंने पुलिस से हॉस्टल को बंद करवाने की मांग की।
जम्मू: कनाल रोड में देर रात को स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में रहने वाले युवाओं पर आरोप लगाया कि आए दिन हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवा अकसर हुड़दंग मचाते रहते हैं। इसके चलते लोगों में खारा रोष है।
यह भी पढ़ें : Kashmir में सर्दी की हुई शुरूआत, अगर बना रहे हैं घूमने का Plan तो पहले पढ़ लें यह खबर
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को हॉस्टल के युवक बाइक पर आए और मोहल्ले की एक छोटी लड़की को टक्कर मार दी। इसके विरोध में स्थानीय एक युवक सामने आया। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने अपने दोस्तों को बुलाया। इसके बाद पहले तो उसके साथ मारपीट की और उसके बाद कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया। देर रात को परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप था कि सभी हमलावर हॉस्टल में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और हॉस्टल को बंद करवाने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here