Edited By VANSH Sharma, Updated: 12 Sep, 2025 04:03 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अगस्त महीने में जिस तरह मौसम ने अपना असर दिखाया, उसी तरह जम्मू संभाग भी प्रभावित हुआ।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अगस्त महीने में जिस तरह मौसम ने अपना असर दिखाया, उसी तरह जम्मू संभाग भी प्रभावित हुआ। 26 अगस्त 2025 को हुई तेज बारिश के कारण सूर्यपुत्री तवी नदी उफान पर आ गई, जिसने जम्मू में भारी कहर बरपाया। इसी दौरान जल शक्ति विभाग की कई पेयजल पाइपलाइनें भी बह गई और कई जगहों पर उन्हें नुकसान पहुंचा।
अब जैसे ही मौसम साफ हुआ और धूप निकली तो बढ़ती गर्मी के बीच जम्मू में पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई। जम्मू नगर निगम ने प्राइवेट टैंकर लगाकर लोगों तक पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है।
आज की बात करें तो बहू विधानसभा क्षेत्र के वागे बाऊ स्थित जेडीए कॉलोनी शेख नगर में महिलाओं ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बारिश थमने के बाद से अब तक शेख नगर में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। महिलाओं ने विभाग से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here