Edited By VANSH Sharma, Updated: 28 Dec, 2025 01:49 PM

जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में रविवार को कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
जम्मू डेस्क (रोहित मिश्रा/रोशनी): जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में रविवार को कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सुबह के समय दूर-दूर तक घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई। कोहरे का असर इतना अधिक रहा कि आमजन के लिए घरों से बाहर निकलना भी कठिन हो गया।
जरूरी यात्रा पर निकले लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते देखा गया। प्रशासन की ओर से पहाड़ी क्षेत्रों की ओर यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने और अनावश्यक सफर से बचने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक जम्मू-कश्मीर संभाग में हल्के बादल छाए रहेंगे। 29 दिसंबर को कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, 30 और 31 दिसंबर को कश्मीर संभाग में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है। ऐसे में पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here