Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Nov, 2024 12:11 PM
जानकारी के अनुसार 24 घंटों में पाए गए 106 मामलों में 28 बच्चे, 39 पुरुष और 39 ही महिलाएं शामिल हैं।
जम्मू डेस्क: जम्मू शहर में डेंगू का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में 106 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। अब तक 28,680 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 5,317 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है लेकिन डेंगू रोगी सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक हैं क्योंकि लोग निजी अस्पतालों व बाहरी राज्यों में भी डेंगू का उपचार करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : J-K Assembly Session : सत्र के चौथे दिन में जमकर चले लात-घूंसे, स्थगित हुई कार्यवाही (VIDEO)
जानकारी के अनुसार 24 घंटों में पाए गए 106 मामलों में 28 बच्चे, 39 पुरुष और 39 ही महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 61 मामले केवल जम्मू जिले से सामने आए हैं कि जबकि साम्बा से 1, कठुआ से 14, उधमपुर से 12, रियासी से 11, राजौरी से 2 और रामबन से 4 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ से डेंगू का कोई भी मामला सामने नहीं आया।
यह भी पढ़ें : IED की सूचना मिलने के बाद बंद हुआ था बांदीपुरा-श्रीनगर रोड, अब जारी हुआ यह Update
अभी तक 483 डेंगू रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें 396 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बुधवार को 2 डेंगू रोगी को अस्पताल में भर्ती किया गया और उपचार करवा कर ठीक हुए 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में डेंगू के नए मामलों में कमी आएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here