Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Aug, 2025 03:01 PM

दरिया का जलस्तर अचानक बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं। द
कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ के लखनपुर में रावी दरिया का जलस्तर अचानक बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं। दरिया का पानी काफी तेजी से बह रहा है जिसके चलते प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तेज बहाव के चलते CRPF कैंप की इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा और चारों तरफ से भवन का हिस्सा ढह गया। हालात बिगड़ते देख सेना को रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा। सेना के हेलीकॉप्टर ने समय रहते कार्रवाई करते हुए कैंप में फंसे 22 सीआरपीएफ जवानों सहित कुल 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गौरतलब है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रावी दरिया उफान पर है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तेज बहाव ने न केवल कैंप की सुरक्षा दीवारों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि भवन की संरचना भी कमजोर होकर ढह गई। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here