J&K: LG सिन्हा द्वारा दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने पर बोले CM Omar, कहा...

Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Oct, 2025 05:22 PM

cm omar reacts to lg sinha s dismissal of two government employees

उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को हटाने से पहले उसे अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए।

हंदवाड़ा (मीर आफताब): नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से बर्खास्तगी केवल न्यायिक प्रक्रिया (कोर्ट के ज़रिए) के माध्यम से ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को हटाने से पहले उसे अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई हो सकती है, लेकिन निर्दोष कर्मचारियों को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए।

उमर अब्दुल्ला हंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने सीनियर एनसी नेता चौधरी मोहम्मद रमज़ान को राज्यसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ हंदवाड़ा और उत्तर कश्मीर के लोगों को बधाई देने आया हूँ, खासकर अपने वरिष्ठ सहयोगी चौधरी मोहम्मद रमज़ान को, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा चुनाव में सफलता पाई है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि नए चुने गए राज्यसभा सदस्य जम्मू-कश्मीर की आवाज़ संसद में प्रभावी ढंग से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कि हमने राज्यसभा में तीन अच्छे प्रतिनिधि भेजे हैं। अब उम्मीद है कि 2022 से जो आवाज़ गायब थी, वह फिर से संसद में सुनी जाएगी।

विपक्ष के नेता द्वारा लगाए गए इस आरोप पर कि उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में लॉ यूनिवर्सिटी की घोषणा करके आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन किया है, उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेता को लगता है कि मैंने कोई नियम तोड़ा है, तो वे मेरे खिलाफ कार्रवाई करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!