Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jul, 2025 06:55 PM

इस मौके पर जिला उपायुक्त (DC) राकेश मिन्हास खुद मौजूद रहे, उनके साथ तहसीलदार विक्रम शर्मा और अन्य अधिकारी भी थे।
कठुआ (लोकेश वर्मा) : जिला कठुआ के गांव पृथ्वी चक में प्रशासन ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी मिली है कि नशा बेचने और इसमें शामिल लोगों के मकान JCB मशीन से तोड़ दिए गए हैं। यह कदम प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। इस मौके पर जिला उपायुक्त (DC) राकेश मिन्हास खुद मौजूद रहे, उनके साथ तहसीलदार विक्रम शर्मा और अन्य अधिकारी भी थे। यह कार्रवाई बताती है कि जिला प्रशासन नशे के खिलाफ सख्ती से काम कर रहा है।
डीसी राकेश मिन्हास ने कहा कि नशे ने कई घरों को उजाड़ दिया है, अब समय आ गया है कि इसे समाज से पूरी तरह खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने साफ कहा है कि जो लोग युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। यह कार्रवाई लोगों को यह समझाने के लिए की गई है कि नशे के धंधे में शामिल किसी को भी अब राहत नहीं मिलेगी।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here