Edited By Kamini, Updated: 04 Sep, 2025 07:02 PM

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने खराब मौसम के चलते बड़ा फैसला लिया है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने खराब मौसम के चलते बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 11वीं की परीक्षाओं को खराब मौसम और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने बताया कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब इन परीक्षाओं का संशोधित डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसके लिए बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई कि पहले जारी किए गए डेटशीट (23 जुलाई 2025 को जारी) को रद्द माना जाएगा। अब नई डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाओं को "एनेक्सचर-ए" और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं को "एनेक्सचर-बी" के रूप में अधिसूचना में जोड़ा गया है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन परीक्षाओं का आयोजन पहले ही हो चुका है, वे मान्य रहेंगी और छात्रों को उन्हें दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here