Edited By Subhash Kapoor, Updated: 09 May, 2025 02:28 AM

जम्मू में देर रात फिर से ब्लैकआऊट किए जाने की सूचना है।
जम्मू डैस्क : जम्मू में देर रात फिर से ब्लैकआऊट किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आधी रात करीब 2 बजे जम्मू इलाके में फिर से सायरन बजने शुरू हो गया और शहर में पूरी तरह से ब्लैक आऊट कर दिया गया। दरअसल एक बार फिर हमले की आशंका के चलते जम्मू में ब्लैकआऊट किया गया है।
बता दें कि इससे पहले रात 9 बजे के करीब जम्मू के सतवारी कैंट और जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला हुआ, जिस दौरान भी पूरे इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया था। वहीं अब जम्मू में एक बार फिर सायरन बजे हैं और प्रशासन की तरफ से ब्लैकआऊट कर दिया गया है।