BJP को मिला पुराना साथी, 20 साल बाद हुई पार्टी में वापसी

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Feb, 2025 03:28 PM

bjp found its old ally he returned to the party after 20 years

राष्ट्रवादी कार्यकर्ता फारूक गंदरबली जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

जम्मू  : भाजपा मुख्य कार्यालय त्रिकुटा नगर में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रवादी कार्यकर्ता फारूक गंदरबली जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

इस मौके पर फारूक गंदरबली का स्वागत करते हुए सत शर्मा ने कहा कि पूरे कश्मीर में भाजपा के पक्ष में लहर है। यहां तक ​​कि हमारे पुराने कार्यकर्ता, जो पहले पार्टी छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि फारूक गंदरबली 1998 से 2003 तक भाजपा के कश्मीर भाजयुमो अध्यक्ष रहे। इसके बाद उन्होंने 2008 में गंदरबली से उमर अब्दुल्ला के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा। 20 साल बाद उनका भाजपा में शामिल होना कश्मीर में पार्टी के लिए समर्थन की नई लहर का संकेत है।

ये भी पढ़ेंः  J&K Bank में करोड़ों का घोटाला,  Manager सहित 5 लोग गिरफ्तार

उनकी भाजपा में वापसी ऐसे समय में हुई है जब कश्मीर में बड़ी संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, पार्टी विधायक युद्धवीर सेठी और अरविंद गुप्ता, तिलक राज गुप्ता, प्रिया सेठी, वरिष्ठ नेता मुश्ताक नूराबादी और अवतार कृष्ण भट्ट भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!