J&K Bank में करोड़ों का घोटाला,  Manager सहित 5 लोग गिरफ्तार

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Feb, 2025 12:47 PM

crores of rupees scam in j k bank 5 people including manager arrested

फर्जी कर्मचारियों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर पर्सनल और कार लोन सहित अन्य कर्ज लिए। आरोपियों ने मेंढर और मेंढर बस स्टैंड स्थित बैंक शाखा में फर्जी सरकारी खाते भी खोले।

जम्मू :  जम्मू-कश्मीर बैंक में हुए एक बहुचर्चित ऋण घोटाले में क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पूर्व बैंक प्रबंधक भी शामिल है। आप को बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी सलीम यूसुफ ने एकीकृत जल प्रबंधन कमेटी के नाम पर बंद पड़े खातों को धोखे से सक्रिय करवाया था। उसने अन्य तीन आरोपियों के साथ मिलकर पुंछ जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं से ऋण लिया। आरोपियों ने फर्जी वेतन प्रमाणपत्र और पुष्टि पत्र बनवाए, जिनमें सरकारी कर्मचारियों के नाम थे, जबकि ऐसे कोई कर्मचारी थे ही नहीं। फर्जी कर्मचारियों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर पर्सनल और कार लोन सहित अन्य कर्ज लिए। आरोपियों ने मेंढर और मेंढर बस स्टैंड स्थित बैंक शाखा में फर्जी सरकारी खाते भी खोले।

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम 

जतिंदर सिंह (तत्कालीन प्रबंधक, राजोरी शाखा)
मोहम्मद कबीर
मोहम्मद जफीर खान
जफर इकबाल
मोहम्मद शकील

घोटाले का तरीका

आरोपियों ने वाटर शेड समिति के खातों में पैसा जमा किया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों को निर्देश दिया कि इन खातों में जमा पैसों से फर्जी कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए। उन्होंने फर्जी वेतन प्रमाणपत्र बनवाए और जम्मू-कश्मीर बैंक की विभिन्न शाखाओं से लोन लिए। इस घोटाले से बैंक को भारी नुकसान हुआ है। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!