Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Mar, 2025 01:54 PM

नोटिस के जरिए सुचेत किया जा रहा है कि योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि सरकार की मदद का सही उपयोग हो सके।
कठुआ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब केंद्र सरकार ने लाभार्थियों से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यानी कि जिन लाभार्थियों ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार से योजना के तहत पैसे लिए हैं, लेकिन निर्माण का काम नहीं शुरू करवाया है, उनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चिन्हित एक हजार से ज्यादा लाभार्थियों में से 151 लाभार्थियों को नोटिस जारी करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नोटिस के जरिए सुचेत किया जा रहा है कि योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि सरकार की मदद का सही उपयोग हो सके।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इस Route पर फिर शुरू हुई Vande Bharat
आप की जानकारी के लिए बता दें कि बसोहली में बीडीओ की दी गई सूची के आधार पर ये नोटिस जारी किए गए हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि यदि लाभार्थी काम शुरू नहीं करते हैं तो भूमि राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here